गुरुग्राम के शानदार वाटर पार्क , जान लें इनके नाम

इस गर्मी में वाटर पार्क जाने के लिए अपने भी सोचा होगा।

आपने अपने आस पास कई सारे वाटर पार्क एक्सप्लोर किए होंगे।

अगर आप गुरुग्राम में रहते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

हम आपको गुरुग्राम के कुछ ऐसे वाटर पार्क बता रहे हैं. जो बेस्ट हैं।

BIGGEST COMMERCIAL PROJECT of Delhi

Sector 19B, DWARKA, DELHI

Invest 80 Lakhs & GET 80000 Per Months 

12% Assured Return 9 Years Lease Guaranteed 50:50 Payment Plan

99-1103-1102

INVEST IN

गुरुग्राम में स्थित अप्पू घर वाटर पार्क एक शानदार जगह हैं। खासकर बच्चों के लिए ये बेस्ट है। ये सुबह 10 से रात आठ बजे तक खुला रहता है और बच्चों के लिए 300 और 10 साल से बड़ों के लिए 500 रुपये टिकट चार्ज है।

अप्पू घर

आपनो घर रिसॉर्ट

यह पार्क गुरुग्राम के सेक्टर 77 में स्थित है। यहां की एंट्री फीस 400 से 600 रुपये है। यहां आप फन राइड्स. पुल डांस समेत कई अन्य गेम्स के मजे उठा सकते हैं।

गुरुग्राम में बना यह वाटर पार्क एक शानदार डेस्टिनेशन है। यहां आप पाइरेट स्टेशन. टाइफून टनल. स्काई फॉल. पूल डांस और रेन डांस का मजा ले सकते हैं। यहां की फीस 600 से 800 रुपये के बीच है।

ओएस्टर वाटर पार्क

यह पार्क गुरुग्राम के सेक्टर 78 में मौजूद हैं और यह फैमिली के साथ समय बिताने का काफी शानदार जगह है। यहां बच्चों की फीस 300 और बड़ों की फीस 400 रुपये हैं।

वेट एन वाइल्ड पार्क

Thanks For Reading

Next: 9 Monsoon Treks That Promise Adventure