क्या प्लेन में ले जा सकते है गंगाजल? ले जाने से पहले ये नियम पढ़ लीजिये

अगर आप फ्लाइट से सफर करते हैं तो ये आपके काम की खबर है।

कई बार ऐसा होता है कि पैसेंजर अपने लगेज के साथ कोई ऐसा सामान लेकर चले जाते हैं, जो फ्लाइट में लेकर जाना मना होता है।

इसलिए आपको ये जानना जरूरी है कि क्या लेकर जा सकते हैं और क्या नहीं?

इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि आप प्लेन में ले जा सकते हैं गंगाजल? तो चलिए जानते हैं। 

ULTRA LUXURY APARTMENTS

2 UNITS TO A CORE

ARAVALI VIEW

99-1103-1102

KIDS POOL

3 & 4 BHK

SECTOR-59, GURGAON

PRICE STARTS @ 5.05 Cr*

NEW LAUNCH

FOR BEST DEAL & SERVICES

3 SIDE OPEN RESIDENCES

फ्लाइट में सफ़र से पहले यह जान लें कि नशीले पदार्थ, बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू के अलावा गांजा और हेरोइन जैसी चीजें लेकर नहीं जा सकते हैं।  

ऐसा करने पर आपको  जेल के साथ-साथ जुर्मना भी भरना पड़ सकता है।

इसके अलावा आप फ्लाइट में किसी भी तरह का हथियार जैसे- पिस्तौल, गन लाइटर, गोला बारूद लेकर नहीं जा सकते हैं, ऐसा करने पर आपको गिरफ्तार किया जा सकता है।

इसके साथ ही फ्लाइट में कोई भी धरदार चीजें जैसे- बॉक्स कटर, लेजर वाला ब्लेड, मेटल वाली कैंची ले जाने की अनुमति नहीं है

आपको बता दे कि Indigo Airlines के अनुसर, फ्लाइट में गंगाजल लेकर जाने की परमिशन है, लेकिन केविन में आप सिर्फ 100 ml और चेन इन में अपने लगेज में 5 लीटर तक गंगाजल लेकर जा सकता है।

प्रयागराज में कितनी नदियों का संगम होता है, जाने कौन-सी है सबसे लंबी नदी?