फ्लाइट में सफ़र से पहले यह जान लें कि नशीले पदार्थ, बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू के अलावा गांजा और हेरोइन जैसी चीजें लेकर नहीं जा सकते हैं।
ऐसा करने पर आपको जेल के साथ-साथ जुर्मना भी भरना पड़ सकता है।
इसके अलावा आप फ्लाइट में किसी भी तरह का हथियार जैसे- पिस्तौल, गन लाइटर, गोला बारूद लेकर नहीं जा सकते हैं, ऐसा करने पर आपको गिरफ्तार किया जा सकता है।
इसके साथ ही फ्लाइट में कोई भी धरदार चीजें जैसे- बॉक्स कटर, लेजर वाला ब्लेड, मेटल वाली कैंची ले जाने की अनुमति नहीं है।
आपको बता दे कि Indigo Airlines के अनुसर, फ्लाइट में गंगाजल लेकर जाने की परमिशन है, लेकिन केविन में आप सिर्फ 100 ml और चेन इन में अपने लगेज में 5 लीटर तक गंगाजल लेकर जा सकता है।
प्रयागराज में कितनी नदियों का संगम होता है, जाने कौन-सी है सबसे लंबी नदी?